बरझर मे प्रभारी मंत्री ने किया कई योजनाओ का शुभारंभ

0

अलीराजपुर लाईव के लिऐ बरझर से फिरोज खान बबलु की रिपोट॔ ॥

आगामी 25 मई से प्रारम्भ कृषिIMG-20150527-WA0280IMG-20150527-WA0279 रथ के साथ पहुचे अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री अन्तरसिह आयॅ ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा की मे मुख्यमंत्री के दाराॅ भेजा गया कृषिॅ रथ लेकर आपके बीच आया हु ।जब हमारे  शिवराज सिह चोहान मुख्यमंत्री बने तब हालात बहुत खराब थे । ना बिजली पानी से किसानो को परेशान होना पङता था । आज भरपुर बीजली मिल रही है ओर किसानो ने गैहु की फसल इतनी ली की मप्र मै गैहु रखने कै लिये गोदाम की कमी पढ गई । साथ ही प्रभीरी मंत्री आयॅ ने कहा की हमारे प्रधान मंत्री ने तीन योजना आप लोगो के लिये चालु की है जो प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना; प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व अटल पैन्सन योजना जिसका लाभ आप बैक मे जाकर उठाये ।

अलिराजपुर के विधायक नागरसिह चोहान ने इस आयोजत सभा मे कहा की मै भी आदिवासी का बैटा हू आप की तरह फसल बोने सै पहले अपनो को मिटीॅ की जाच करवाकर ही बीज ङालना चाहिये । मप्र सरकार ने कृषिॅ क्षैत्र को बढावा  देने के लिये बिना ब्याज का कजॅ दे रही है उसका लाभ आप लोगो को उठाना चाहिये ।

क्षैत्रीय विधायक माधुसिह ङावर ने कहा की कृषिॅ को लाभ का धन्धा बढाने कै लिये हमारे मौख्यमंत्री ने ये रथ आप तक भेजा है । जो हर रोज तीन ग्राम पंचायत मे जाकर कृषि सम्बन्धीत जानकारी देगा जहा आप को जाकर लाभ लेना चाहिये । साथ ही माधुसिह ङावर ने प्रभारी मंत्री के कहने पर प्रोफैसन्ल गारण्टी योजना से 5 लाख टीन सैट व अन्य कायॅ हेतू शमशान घाट के लिये घोषणा की ।

जिला कलेक्टर शैखर वमाॅ ने कहा की लगत तीन दिनो से विधायकगण कृषिॅ महोत्सव के रथ के साथ गाॅव गाॅव घुम रहै है व जानकारी दे रहै है । साथ ही बीमा योजना का लाभ लेने के लिये जनता से आहवान किया ।

किशोर शाह ने कहा की आप लोगो ने भाजपा का काम देख कल तीसरी बार सरकार बनाकर दी है । अटल योजना का आप लाभ ले । योजना का लाभ लेने के लिये आप को आगै आना होगा ।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हिरालाल शमाॅ , जैना अहङवाल , निमला ङावर , हिमसिग बारिया , सेजल बारिया , महेश साहु , सरदार खान , भुपन्द ङावर , मनिष शमाॅ , हुजेफा अली , एस ङी एम फुलदार सिह तेहसीलदार , उपसंचालक कृषि आर एस सोलकी , एच एस ङामोर व बबलु सोलकी संचालन आर आर खोङे व आभार हिमसिग बारिया ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.