बड़े शंकर मंदिर महादेव मंदिर से निकाली गई शिवजी की शाही सवारी, झांकी रही आकर्षण का केंद्र

0

भूपेंद्र चौहान, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

नगर के तालाब स्थित बड़े शंकर मंदिर से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवजी की शाही पालकी निकाली गई।इस बार शिवभक्त मंडल द्वारा शिवजी का भव्य मुखोटा एवं शेषनाग की झांकी पर सवार नन्हें मुन्नें बालक बालिका शिवपार्वती, श्रीकृष्ण, हनुमानजी के रूप में सवार थे  । जिससे भक्तों में दुगुना उत्साह रहा। समापन पर मंदिर में महाआरती एवं महाप्रसादी का भी भव्य आयोजन रखा गया।

जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक नारायणलाल अरोड़ा ने बताया कि श्रावण मास में बड़े शंकर महादेव मंदिर में शिव भक्तों का तांता लगा रहा। महीने के प्रत्येक सोमवार को मंदिर में प्रातःकाल भगवान का महाभिषेक के साथ रात्रि में पूरे मंदिर पर विद्युत सज्जा कर भगवान की सुंदर झांकियां भी सजाई गई। अंतिम सोमवार को हर बार की तरह इस बार भी बड़े शंकर महादेवजी एवं काल्यावाव के नर्मदेश्वर महादेवजी  को नगर भ्रमण करवाते हुए भव्य सवारी निकली।  सवारी में डीजे , नगाड़े आतिशबाजी के साथ बम बम भोले के साथ शिवजी के भजनों पर नाचते गाते धूमधाम से नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी सवारी में महादेव की घर घर आरती पूजा अर्चना की गई।

बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल हुए

4 अगस्त सोमवार को बड़े शंकर महादेव मंदिर से शिवजी की पालकी एवं नर्मदेश्वर महादेव की पालकी में बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। सबसे आगे डीजे पर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसके पीछे बालक केसरिया ध्वज लहराते हुए चले। बालिकाओं और युवतियों ने अपने हाथों में झांझ, मजीरे और डमरू लेकर जगह-जगह तिराहो-चौराहों पर नृत्य किया। इसके पीछे पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए।   मुख्य आकर्षण में सजी-धजी पालक में महादेव जी को लेकर युवाजन चले। सवारी नगर के मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंची

देर रात तक मंदिर में लगी रहीं भक्तों की भीड़

रात्रि करीब 8 बजे मंदिर में श्री मनकामेश्वर महादेवजी की महाआरती की गई। बाद महाप्रसादी के रूप में सभी भक्तजनों को स्वादिष्ट फरियाली खिचड़ी और केसरिया दूध का वितरण हुआ। जिसका सैकड़ों भक्तों ने लाभ लिया। रात्रि में मंदिर पर की गई आकर्षक वि़द्युत सज्जा और सुंदर झांकी के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। सभी आयोजनों को सफल बनाने के लिए बड़े शंकर महादेव मंदिर समिति एवं नर्मदेश्वर महादेव  मंदिर समिति  ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.