प्रशिक्षण के लिए आए 6 आईएएस आज़ाद की जन्म स्थली पहुँच कर पुष्प अर्पित कर नमन किया

0

आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

प्रशिक्षण के लिए आए 6 आईएएस आज़ाद की जन्म स्थली पहुँच कर पुष्प अर्पित कर नमन किया। शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के जन्म से लेकर काकोरी कांड व इलाहाबाद में शहीद होने तक की जीवन गाथा के बारे पड़ा और फ़ोटो श्रंखला को देख प्रशिक्षण के लिए सभी आईएएस ने कहा की हमने शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के बारे में किताबो में पड़ा था। 

यहां आकर जब उनका बचपन यहां गुजरा ओर देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण दे दिए। ओर बहुत ही कम उम्र में उन्होंने अंग्रेजो से देश को आज़ादी दिलाने के लिए इलाहाबाद चले गए। हमारे लिए बड़े गौरव की बात है अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की जन्म भूमि पर आने का मौका मिला हम सभी लालबहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में प्रतिशु है यहां पर जैसे संरक्षण किया हुआ है उनके हाथों से लिखे हुए पुराने लेटर व चिट्ठियों का उनके बारे में उनका पूरा काल बताया है ये हमें काफी ऊर्जा प्रदान करता है।

प्रशिक्षण के लिए आए आईएएस

साहित्या कर्नाटक से, विशाल जांगिड़ राजस्थान से, नागराजू ओडिशा से, शुभम भोसले महाराष्ट्र से, शिल्पा खनिकर असम से, स्टालिन कुमार तमिलनाडु के साथ में आज़ाद नगर जनपद सीईओ ओर डीईओ अब्बास मोजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.