प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग की शादी, समझाइश दी

May

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

क्षेत्र के ग्राम कासठ में प्रशासनिक अमले ने एक नाबालिग की शादी रुकवाई है। यहां बालिका वधु बनाने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले ही अमला पहुंच गया। गुरुवार को 15 वर्षीय बालिका की शादी की जा रही थी, तभी तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर अपने अमले के साथ पहुंचे और विवाह रुकवाया। तोमर ने बताया लड़का मौजूद नहीं था। शादी से पहले ही हम पहुंच गए और विवाह रुकवाकर परिजन को समझाइश दी गई है।