आरीफ हुसैन,चंद्रशेखर आजाद नगर
शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर 40 वर्षों से अध्यापन कार्य के साथ-साथ अनेक शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने वाले माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक के पद से शासकीय सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुवे केशरसिह जमरा को संकुल क्षेत्र झीरण के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भव्य समारोह पूर्वक भावभीनी बिदाई दी। बिदाई अवसर पर खंडशिक्षा अधिकारी आरकेएस तोमर ने विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि शासकीय सेवा में सेवानिवृति एक शासकीय प्रक्रिया हैं,लेकिन सेवा में रहते हुवे अच्छे कार्य करने वाले कभी सेवानिवृत नहीं होते वे हमेशा सभी के स्मृति पटल पर बने रहते हैं। मैं ईश्वर से कामना करता हूं सेवानिवृत्ति के पश्चात शेष जीवन में परिवार के साथ सकुशल,स्वस्थ व सुखी जीवन बिताए। समारोह में बीआरसी शैलेंद्र डावर, झीरण संकुल प्राचार्य ईश्वर यादव, शिक्षक रामेश्वर साधव, घनश्याम बैरागी, प्रवीण गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। सेवानिवृति के अवसर पर उनके आदिवासी समाज हित में शब्दकोष संग्रहण व साहित्यिक गतिविधियों के लिए सराहना करते हुवे खंडशिक्षाधिकारी आरकेएस तोमर व बीआरसी शैलेंद्र डावर ने शाल,श्रीफल भेंटकर भावभीनी बिदाई दी। इस अवसर पर जमरा को लेखापाल देवेंद्र तिवारी व ओमप्रकाश शर्मा द्वारा मौके पर पीपीओ प्रदान किया। कार्यक्रम में बीएसी खुमानसिंह चौहान,संकुल सीएसी निजामुदीन शेख, मोहब्बत सिंह जमरा, शिक्षक गंगासिह चौहान, प्रवीण गुप्ता,अमनसिंह चौहान, नेपालसिह चौहान,शिक्षिका रीता भूरिया, परिजन राजकुमार जमरा, राकेश जमरा, राहूल जमरा व संकुल के सौ से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक मुकामसिह चौहान ने किया। आभार प्रवीण गुप्ता ने माना।
)