पेट्रोल पंप पर आए ग्राहकों को शुद्धता मापने का तरीका बताकर किया जा रहा जागरूक

0

आरीफ हुसैन

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन द्वारा ग्राहकों के लिए पेट्रोल, डीज़ल की मात्रा व गुणवत्ता की जांच के लिए अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत दाहोद रोड़ स्थित रिषिका फिलिंग स्टेशन एचपी पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं को पेट्रोल व डीजल की जांच 5 लीटर की सत्यापित माप के द्वारा करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

पम्प संचालक राकेश नलवाया ने बताया ग्राहकों की सन्तुष्टि के लिए अभियान के माध्यम से जागरूक किया जा है। जिसमें ग्राहकों को पेट्रोल की मात्रा जांचने के लिए पांच लीटर के सत्यापित माप से जांच करने की तरीका बताया। साथ ही पेट्रोल, डीज़ल की गुणवत्ता के लिए फिल्टर पेपर टेस्ट कर जागरूक किया। साथ ही पेट्रोल डीज़ल की गुणवत्ता जांचने के लिए फिल्टर पेपर में पेट्रोल डालने पर यदि धब्बा रह जाता है तो उसमे मिलावट होता है। संचालक नलवाया द्वारा यह भी बताया गया कि कोई भी ग्राहक पेट्रोल डीज़ल में क्वालिटी और क्वांटिटी को लेकर असन्तुष्ट है तो तत्काल उसकी जांच करा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.