पूर्व सरपंच गणावा का उपचार के दौरान निधन

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। पूर्व सरपंच वनराज गणावा का निधन हो गयज्ञ। वे दो दिन से स्वास्थ्य लाभ बड़ौदा के अस्पताल में ले रहे थे। उपचार के दौरान आज वनराज गणावा का आकस्मिक निधन हो गया है। परिजन बड़ौदा से लेकर अपने निवास स्थान सेजावाडा लेकर आ रहे हैं। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन सिंह डाबर ने बताया कल अंतिम संस्कार रीति रिवाज अनुसार किया जाएगा। सेजावाड़ा ग्राम पंचायत में गणावा परिवार के सदस्य आजादी के बाद से सरपंच बनते आ रहे हैं। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.