आरीफ हुसैन,चंद्रशेखर आजाद नगर
पुलिस विभाग की ओर से क्षेत्र के शासकीय विद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में स्कूल जाकर समझाइश दी जा रही है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली शासकीय शालाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा समय-समय पर सुधारात्मक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए बहुतायत मात्रा में उपयोग किए जाने वाले पाउच एवं बीड़ी सिगरेट व शराब के सेवन को प्रतिबंधित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।चंद्रशेखर आजाद नगर थाना प्रभारी कैलाश बारिया के मार्गदर्शन में थाने के अंतर्गत समस्त कार्यरत निरीक्षक,उप निरीक्षक,हेड कांस्टेबल एवं आरक्षकों के माध्यम से निर्धारित विद्यालयों में भेज कर विद्यालय छात्र छात्राओं को नशे के परिणाम स्वरूप होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया जा रहा है ।विद्यार्थियों को समझाइश दी जा रही है,अपने भविष्य को ख्याल रखते हुए नशे से होने वाले नुकसान को ध्यान में रखकर किसी भी प्रकार के नशीली चीजों चाहे वह शराब हो, तंबाकू, बीडी,सिगरेट आदि के उपयोग से बचें ।साथ ही क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में प्रऻय युवाओं के शामिल होने पर आशंका जताई जा रही है कि इन घटनाओं में अधिकतर जो विद्यार्थी जीवन में व्यसन के आदि हो जाते हैं वही इन घटनाओं आगे जाकर सम्मिलित पाए जाते हैं। विकासखंड के ग्राम छोटा भावटा माध्यमिक विद्यालय में पिछले दिनों विद्यार्थियों को थाना चंद्रशेखर आजाद नगर के छपनिरीक्षक केएस मकवाना एवं आरक्षक सुरेश मुजाल्दा द्वारा बच्चों को समझाइश दी गई ।उनके द्वारा यह भी बताया गया विद्यार्थियों को कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए झूठ बोलने से हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते हैं हमारी परिवार व समाज छवि खराब होती है। इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हैयालाल बिलवाल ने उपस्थित उपनिरीक्षक के एस मकवाना व आरक्षक का आभार माना । उन्हें विद्यालय की ओर से प्रॆरक प्रसंग की पुस्तक विद्यालय शिक्षक सवसिह बामनिया द्वारा भेंट की।
)