आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि आगामी त्यौहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखनें के उददेश्य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 14 अक्टूबर 2024 की रात्रि में आजादनगर पुलिस टीम के द्वारा दो अलग-अलग स्थानों से बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 14 अप्रैल 2024 को आजादनगर पुलिस को अवैध शराब परिवहन होनें की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी आजादनगर के अधिनस्थ टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना आजादनगर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले संपूर्ण मार्गों पर वाहन की धरपकड हेतु घेराबन्दी की कार्यवाही की गई। घेराबंदी के दौरान ग्राम सेजावाडा-सन्दा चौकडी मार्ग पर नाकेबंदी की कार्यवाही की जा रही थी, तभी पुलिस टीम को एक पीकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसके चालक के द्वारा पुलिस टीम को देखकर पर वाहन को दूर खडा करके भागनें का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडा तथा उससे पूछताछ करते अपना नाम राजेन्द्रसिंह पिता जोगडिया अजनार 42 साल, निवासी ग्राम तलावद थाना उदयगढ का होना बताया।
