पुलिस ने दो अलग-अलग स्‍थानों से 5 लाख 52 हजार रुपए की अवैध शराब पकड़ी

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि आगामी त्‍यौहारों के दौरान कानून-व्‍यवस्‍था बनाये रखनें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 14 अक्‍टूबर 2024 की रात्रि में आजादनगर पुलिस टीम के द्वारा दो अलग-अलग स्‍थानों से बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। 

दिनांक 14 अप्रैल 2024 को आजादनगर पुलिस को अवैध शराब परिवहन होनें की सूचना प्राप्‍त हुई। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी आजादनगर के अधिनस्थ टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना आजादनगर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले संपूर्ण मार्गों पर वाहन की धरपकड हेतु घेराबन्दी की कार्यवाही की गई। घेराबंदी के दौरान ग्राम सेजावाडा-सन्‍दा चौकडी मार्ग पर नाकेबंदी की कार्यवाही की जा रही थी, तभी पुलिस टीम को एक पीकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसके चालक के द्वारा पुलिस टीम को देखकर पर वाहन को दूर खडा करके भागनें का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडा तथा उससे पूछताछ करते अपना नाम राजेन्‍द्रसिंह पिता जोगडिया अजनार 42 साल, निवासी ग्राम तलावद थाना उदयगढ का होना बताया।

वाहन क्रमांक MP 69-G-0918 को घटनास्थल पर चैकिंग करते हरी सब्‍जियों के थेलों की आड में गोवा व्‍हीस्‍की की पेटियॉं रखी हुई थी, जिसके संबंध में वाहन चालक से पूछताछ करते उसके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी वाहन चालक व पीकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक  के विरूद्ध अपराध क्र. 427/2024 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर, 70  पेटी 626 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 4 लाख 84 हजार रूपये एवं अवैध शराब के परिवहन मे प्रयुक्‍त 6 लाख रू0 का वाहन भी जप्‍त कर, प्रकरण को अनुसंधान में लिया गया। इसी प्रकार थाना आजादनगर क्षेत्रान्‍तर्गत एक अन्‍य स्‍थान से भी घेराबंदी के दौरान ग्राम ग्राम करेटी-अमनकुआ मार्ग पर नाकेबंदी की कार्यवाही की जा रही थी, तभी पुलिस टीम को एक मारूती कार वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम के द्वारा रोककर तलाशी लेनें पर वाहन की डिक्‍की मे 10 पेटी गोवा व्‍हीस्‍की रखकर अवैधरूप से परिवहन की जा रही थी।

वाहन चालक को पुलिस कब्‍जे मे लेकर पूछताछ करते अपना नाम मोहन पिता कन्‍हैयालाल देवल 47वर्ष, निवासी ग्राम तिरला थाना राजगढ जिला धार का होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी वाहन चालक व पीकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक के विरूद्ध अपराध क्र. 428/2024 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर, 10  पेटी 90 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 67 हजार रूपये एवं अवैध शराब के परिवहन मे प्रयुक्‍त 7 लाख रू0 का वाहन भी जप्‍त कर, प्रकरण को अनुसंधान में लिया गया। जाकर अवैध रूप से शराब परिवहन के संबंध में पुलिस टीम के द्वारा जांच की जा रही है।  उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक संतोष सिसौदिया, चौकी प्रभारी सेजावाडा सउनि मनीष कुमार, सउनि लक्ष्‍मण चौहान, प्रआर दिनेश रावत, आर भारत पचाया, आर जितेन्द्र नरगावे, आर केसर परमान एवं सैनिक अर्जुन भायल का सराहनीय योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि अवैध शराब की गतिविधियों पर लगातार अलीराजपुर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। विगत 02 वर्षों की तुलना मे वर्ष 2024 में अलीराजपुर के द्वारा प्रभावी एवं बडेस्‍तर पर कार्यवाही की गई है, जिसका तुलनात्‍मक विश्‍लेषण इस प्रकार है-

वर्ष कुल प्रकरण जप्‍त शराब की मात्रा जप्‍त शराब की कुल कीमत शराब परिवहन में प्रयुक्‍त जप्‍त वाहन जप्‍त वाहन की कुल कीमत

2022 1484 28840 7060376रूपये 29 14975000रूपये

2023 1592 41298 28927479रूपये 23 0380000रूपये

2024 1396 90242 28927479रूपये 31 27550000रूपये

तुलनात्‍मक विश्‍लेषण इस प्रकार है, कि माह जनवरी से सितम्‍बर तक वर्ष 2022 में कुल 1484 प्रकरणों में 28840 लीटर शराब कीमती 7060376रूपये, जिसमें 29 वाहन कीमती 14975000रूपये के जप्‍त किये गये हैं, इसी प्रकार वर्ष 2023 में कुल 1592 प्रकरणों में 41298 लीटर शराब कीमती 28927479रूपये, जिसमें 23 वाहन कीमती 10380000रूपये के जप्‍त किये गये हैं तथा वर्ष 2024 में 09 माहों में कुल 1396 प्रकरणों में 90242 लीटर शराब कीमती 28927479रूपये, जिसमें 31 वाहन कीमत 27550000रूपये के जप्‍त किये गये हैं। आगे भी इसी प्रकार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.