आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दा फाश किया है। आजाद नगर पुलिस को तीन आरोपियों सहित लाखों के सोने-चांदी के गहने व नगदी बरामद करने में सफलता मिली है। यह कार्रवाई एसपी मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद नगर विजय देवड़ा और उनकी टीम ने की।
आरोपी मासम पिता बचु मेडा उम्र 34 वर्ष जाती भील निवासी मोटी मल्लू थाना धानपुर। वीनू पिता मम्मा मेडा उम्र 35 वर्ष जाती भील निवासी मोटी मल्लू थाना धानपुर। रामा पिता वरसिंग मेडा उम्र 32 वर्ष जाती भील निवासी मोटी मल्लू थाना धानपुर को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों से 3 तोला सोने का हार, दो जोड़ चांदी की पाइजप एक सोने की नथनी, एक नाक का सिरा सोने का , टोटल 2 लाख 94 हजार का सोने चांदी के जेवरात व 16 हजार की नगदी बरामद की। कुल 3 लाख 10 हजार का जेवरात व नकदी जब्त की। बदमाशों ने 4 लाख 44 हजार की चोरी को अंजाम दिया था। आरोपियों ने 30 दिसंबर 2021 को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। वारदात का खुलासा करने में बरझर चौकी प्रभारी अखिलेश मंडलोई, आरक्षक दिनेश मुवेल, आरक्षक जुगल किशोर का सहयोग रहा।
मोटर साइकिल चोरी का किया खुलासा
इसके अलावा आजाद नगर पुलिस ने बाइक सहित आरोपी को भी पकड़ा है। थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा धड़पकड़ कर आरोपी रघुनाथ पिता दलु भूरिया उम्र 24 वर्ष निवासी चौकीदार फलिया ग्राम बेहड़वा को मोटर साइकिल होंडा की सीबी साइन सहित गिरफ्तार कर जोबट कोर्ट भेजा गया। मोटर साइकल की कीमत 70 हजार आंकी गई है। टीम में थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा, प्रधान आरक्षक आनन्द अनारे, आरक्षक धीरेन्द्र कुरेती, आरक्षक अंकित रावल का सराहनीय कार्य रहा।
