पीएमश्री शासकीय कन्‍या उमावि में नवीन शैक्षणिक सत्र के तहत प्रवेश उत्‍सव का शुभारंभ किया 

0

भूपेंद्र चौहान,  चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर के पीएमश्री शासकीय कन्‍या उमा विद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र-2025-26 का शुभारंभ माधवसिंह डावर-पूर्व विधायक जोबट,निर्मला डावर-नपा अध्‍यक्ष,नारायण लाल अरोडा़-नपा उपाध्यक्ष एवं ,निलेश शाह उत्कृष्ट प्राचार्य,बीईओ विनोद कुमार कोरी,राजेन्‍द्र कुमार बैरागी खण्‍ड स्‍त्रोत समन्‍वयक की उपस्थिति में प्रवेश उत्‍सव का शुभारंभ किया गया ।

शुभारंभ के अवसर पर अतिथियों द्वारा नव प्रवेशित छात्राओं को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर नि:शुल्‍क पाठ्य पुस्‍तके वितरित की गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों से नियमित विद्यालय आकर अध्‍ययन करने तथा विद्यालय तथा नगर का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्‍साहित किया गया।संस्‍था प्राचार्य सह खण्‍ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी द्वारा सभी छात्राओं को नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पूरे अप्रैल माह में नियमित स्‍कूल आकर अध्‍ययन करने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्था शिक्षक-शिक्षिका बतुल सैफी,पुष्‍पा भूरिया,बाबुसिंह बामनिया,बरसिंह बामनिया,लालसिंह बामनिया,राहुल खेरिया,मीरा डावर,राहबाई कलेश,ललीता चौहान,निर्मला कनेश, रैनू त्‍यागी,शरीफ मो.शेख,नानीया बामनिया,कुँवरसिह मंडलोई,अरविन्‍द हाडा,सुनील कुमार बैरागी,पुष्‍पेन्‍द्र गुप्‍ता,ज्‍योति गोयल,मोनिका अरोडा़,सनोफर खान,गीता बारिया,सुषमा बारिया,योगीता चौहान,नेवरी रावत,वंदना बारिया, सहायक स्टाफ सदस्य राजेन्‍द्र खरत, मदनसिंह मावी, विक्रमसिंह चंगोड़ एवं कृष्‍णाबाई रावत एवं लीला बाई मुजाल्‍दा द्वारा समस्‍त छात्राओं को नवीन सत्र की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.