पाइप लाइन डालने ठेकेदार ने खोद दी करोड़ाे की सड़क, लाखों का नुकसान पहुंचाया
आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
नल-जल योजना की पाइप लाइन डाल रहे ठेकेदार ने सड़क को नुकसान पहुंचाया है। इससे लाखों का नुकसान हुआ है। सड़क की साइड खोद दी गई है। सड़क को भी नुकसान हुआ है। लापरवाही ऐसी है कि नल-जल योजना के ठेकेदार ने खुदाई करने के लिए एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से अनुमति भी नहीं ली।
क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोरियापान और ग्राम पंचायत छोटा खुटाजा में नल-जल योजना के लिए पाइप डाले गए हैं। लिहाजा टंकी से लेकर गांवों तक पानी पहुंचाने के लिए नल-जल योजना के ठेकेदार ने प्रधानमंत्री सड़क की साइड पट्टी अधिकारियों की अनुमति के बगैर ही खोद दी। टंकी का निमा्रण कोरियापान के तड़वी फलिया में टंकी का निर्माण किया जाएगा। यहीं से दोनों गांव तक पानी पहुंचाने सड़क किनारे पाइप लाइन बिछाई गई है। खुदाई करने के बाद मिट्टी भी ठीक से नहीं भरी गई। मिट्टी सड़क तक फैली हुई है, जिससे वाहन चालकों को हादसे का अंदेशा है। पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को नुकसान पहुंचाया है। इस तरह के उदाहरण अन्य गांवों में भी नजर आ रहे हैं। साइड खोदकर ठीक से मिट्टी नहीं दबाई जाती। जो सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं।