परीक्षा देने गई छात्रा घर नहीं पहुंची, परिजन ने अपहरण का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

खेरिया माली की पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा का अपहरण हो गया। छात्रा 17 मार्च को 12वीं का आखिरी केमिस्ट्री का पेपर देने के बाद घर नहीं पहुंची थी। परिजन ढूंढते ढूंढते शाम को हॉस्टल पहुंचे तो पता चला कि लड़की किसी लड़के के साथ चली गई है। मामले में परिजन ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

छात्रा कन्या परिसर संदा के हॉस्टल में पढ़ती थी। घर नहीं पहुंचने पर जब परिवारजन जब शाम को छात्रावास पहुंचे तो हॉस्टल अधीक्षक ने कहा कि लड़की हमारे साथ नहीं है। हम समझे वह घर चली गई जबकि लड़की घर गई नहीं थी। होस्टल प्रभारी शारदा डेडवे ने जब अतिथि शिक्षक मुकेश पिता कांजी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि लड़की हमारी ग्राम पंचायत संदा के परमार फलिया में चंदू पिता बाथिया  के घर पर है। जब परिवारजन चंदू व उसके पिता के घर गए तो पता चला कि घर पर ताला लगा है। जब लड़की कहीं नहीं मिली तो करीब एक सप्ताह बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी।  इसके बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.