पंच दिवसीय आध्यात्मिक शिविर में शामिल हुईं विधायक सेना महेश पटेल, पटलिया समाज एवं महाराज जी समिति ने किया सम्मान

0

फिरोज खान, चंद्रशेखर आजाद नगर

ग्राम बड़ा खुटाजा स्थित अनंत श्री श्री 5 महामति स्वामी श्री प्राणनाथ जी मंदिर, ब्रह्मपुर धाम में आयोजित पंच दिवसीय आध्यात्मिक शिविर, सेवा पधारमणि एवं कलश महोत्सव कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण के बीच सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर जोबट विधायक सेना महेश पटेल विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुईं।

विधायक पटेल ने मंदिर पहुंचकर पूज्य रिजन स्वामी महाराज, योगेश महाराज , रामसिंह महाराज , सुयपताप महाराज जी व अन्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा आयोजित आध्यात्मिक प्रवचनों का श्रवण किया। उन्होंने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुजनों से आत्मीय संवाद करते हुए कार्यक्रम की जानकारी ली और आयोजन की सराहना की। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा, आपसी सद्भाव, भाईचारा और संस्कारों को सुदृढ़ करने का कार्य करते हैं। इन आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिक मूल्यों से जुड़ने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर पटलिया समाज एवं महाराज जी समिति द्वारा मंदिर निर्माण एवं मंदिर कलश निर्माण में सहयोग के लिए विधायक सेना महेश पटेल का सम्मान किया गया। विधायक ने इस सम्मान के लिए समाजजनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि धर्म एवं समाजसेवा के कार्यों में वे सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगी। इस पुरे कार्यक्रम में केशव यादव व हरिश भाबरा का बढा योगदान रहा । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन, समाजजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.