आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
रविवार को स्थानीय बीईओ कार्यालय में रखी गई शिक्षा समिति की बैठक में नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आई। आमंत्रण जनपद सदस्यों को दिया गया था लेकिन महिला जनपद सदस्यों की बजाए उनके पति बैठक में शामिल हुए। जबकि बैठक में शामिल होने आए पार्षद और आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंचों को नियमों का हवाला देकर बैठक से बाहर कर दिया गया। वे कक्ष के बाहर बैठकर इंतजार करते रहे।
बंद कमरे में बैठक चलती रही। बैठक में विधायक सेना पटेल, जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह डावर और नप उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा, बीईओ विनोद कुमार कोरी, खंड स्त्रोत समन्वयक राजेंद्र बैरागी भी मौजूद रहे। बैठक में जपं सदस्य सनु वसुनिया पति कालु वसुनिया, जपं सदस्य संतु मेड़ा के पति कैलाश मेड़ा, जपं सदस्य मनीषा बामनिया के पति सुरेश और जपं सदस्य शांतु पति रामसिंह का बेटा शैलेष बैठक में शामिल हुआ। गौरतलब है कि छात्रावास की 296 सीट पर प्रवेश दिया जाना है।

Comments are closed.