नवचेतना विस्‍तार केंद्र युवा प्रकोष्‍ठ की कार्यकारिणी का हुआ गठन  

0

आरीफ हुसैन,चंद्रशेखर आजाद नगर

गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज के तत्‍वाधान में तहसील स्‍तर पर विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन किया गया। युवा प्रकोष्ठ के तहत तहसील प्रभारी भावेश शाह, सह प्रभारी राहूल अरोड़ा  के नाम तय किए गए। युवाओं के लिए व्‍यसन मुक्‍ति अभियान, वृक्षारोपण के तहत वृक्षगंगा अभियान, आदर्श ग्राम की स्‍थापना,बाल संस्‍कार शाला,गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ अभियान, जल शुद्‍धिकरण अभियान हेतू तहसील प्रभारी व समितियों का गठन किया जाकर आगामी कार्य योजना तैयार की गई । पाठक सम्मेलन पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला समन्‍वयक के पास संतोष वर्मा ने उपस्थित गायत्री शक्ति पीठ शांतिकुंज द्वारा युवा जोड़ों अभियान के तहत वर्तमान में सर्वाधिक युवा वाले भारत देश के युवाओं को जो व्‍यसन, फैशन और टैंशन की दौर में जो गुमराह हो चुके हैं उन्हें मार्गदर्शन प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका बताने हेतू स्‍कूल, कॉलेजों में जाकर बताने को कहा। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवेंद्र भयडिया, नवचेतना विस्‍तार केंद्र के प्रभारी रामअवतार शर्मा, बाबूलाल वाणी, प्रकाशनारायण नागर, आंनद शाह, भोलासिंह परिहार, भावेश शाह, हेमेंद्र गुप्‍ता, मगन प्रजापत, राहूल अरोड़ा,  आशीष पांडे,रमण बामनिया,  नजरियाभाई,गणपतभाई कलमसिंह भाई,तेनसिंह रावत आदि बैठक में उपस्थित रहे 2 दिसंबर को डाक्‍टर चिन्‍मय पण्‍डया शांतिकुंज हरिद्वार से  नवचेतना विस्तार केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर पधारेंगे। विस्‍तार केंद्र पर शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा युवा प्रकोष्ठ व गायत्री परिजनो द्वारा चलाए जा रहे युवा कल्याण अभियान पर चर्चा करेंगे व सभी को संबोधित करेंगें । आजाद स्‍मृति पहुंचकर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।उनके आगमन पर शक्‍तिपीठ पर भव्‍य आयोजन होगा।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.