नवचेतना विस्तार केन्द्र चंद्रशेखर आजाद नगर में गायत्री जयंती के अवसर पर यज्ञ, आरती, प्रसादी का आयोजन किया
भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
नगर के नवचेतना विस्तार केंद्र में गायत्री जयंती के अवसर पर गायत्री परिजनों की उपस्थिति में परिवाजक प्रकाश नारायण नागर द्वारा यज्ञ आहुत किया हैं जिसमें गायत्री परिजनों द्वारा गायत्री मंत्रों के साथ आहुतियां दी। यज्ञ पश्चात महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।
