आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
नगर परिषद आज़ाद नगर में एक दिवसीय विकास यात्रा कर्यक्रम को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर ने सभा को संबोधित करते हुए नगर में हुए विकास और पात्रता धारियों को योजनाओं के तहत दिए गए लाभ के बारे बताया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुदान में प्रति व्यक्ति को एक लाख के हिसाब से कुल 40 हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया।
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त माधौसिंह डावर ने मंच के माध्यम से कहा कि विकास यात्रा क्या है इसके बारे में बताते हुए कहा कि 5 फरवरी से 25 फरवरी तक यात्रा चलेंगी। प्रतेयक विधानसभा में विकास यात्रा चल रही है। 5 फरवरी से लेकर जोबट, उदयगढ़, भाबरा में 14 फरवरी से यात्रा का सुभारम्भ हुआ 18 फरवरी को जनपद क्षेत्र की यात्रा का समापन हुआ और आज नगर की विकास यात्रा एक दिवसीय है। इसके बाद कट्ठीवाड़ा को पहुचेंगी। इसी रूप से विकास यात्रा जो पूरे मध्यप्रदेश में निकाली जा रही है। जो विकास की जनकल्याणकारी योजनाए है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर को हुआ था। 17 सितम्बर से मध्यप्रदेश की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मनाने के लिए एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया है। और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नही यदि हित लाभ नही मिल रहा है तो हमारे अधिकारी कर्मचारी घर-घर गली मोहल्ले में जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में शिविर लगाए जा रहे है ये शासन का आदेश है कि शिविर लगाकर जिन्हें लाभ नही मिला है वो आवेदन प्राप्त करे और योजनाओं का लाभ ले सके। ओर पूरे जिले में 88 हजार आवेदन दिए है। जिसमे से 83 हजार आवेदनों का निराकरण किया गया। जिसका हित लाभ विकास यात्रा के माध्यम से हितग्राहियों को वितरण किया जा रहा है। जिनको हित लाभ नही मिला उनको यात्रा के माध्यम से प्रेरणा मिलेंगी की अगर हम भी आवेदन देते तो हम भी हित लाभ प्राप्त कर सकते थे। यदि आप लोगो ने आवेदन नही दिया है तो अधिकारी कर्मचारी मौजूद है आवेदन दे सकते हो और लाभ ले सकते हो।

ग्रामीण क्षेत्र में खेती को लेकर बिजली की समस्याओं से मिलेगी निजात : डावर
ग्रामीण क्षेत्र में खेती को लेकर बिजली की समस्याओं के चलते जो परेशानी हो रही है उसके लिए भी जिसकी भी निजी खेती में कुएं तक थ्री फेस बिजली की लाइन दी जाएगी जिससे किसानो को अपने खेत मे थ्री फैस बिजली मिलने से खेतों पानी की मोटर चलाने के लिए प्रयाप्त बिजली मिल सकेंगी। ग्राम बड़ी पोल के गवली फलिए में जो किसान है पहाड़ो पर गेहूं की खेती कर रहे है। उन्हें आश्वस्त किया कि कोई भी कुआ व ट्यूबेल बाकी नही रहेगा जिस पर थ्री फेस लाइन नही होगी। नगर ग्रामीणों के विकास को लेकर और आप लोगो का आशिर्वाद से राम मंदिर चौराहे से जो हमारे लाडले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा था कि दादा फिकर मत करो हम तुम्हे केबिनेट मंत्री का दर्जा देंगे ओर में आभार व्यक्त करता हु मध्यप्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उन्होंने जैसी वाणी कहि थी उसी वाणी पे खरा उतरते हुए आज मुझे केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है। ओर इस नाते में कहना चाहता हु की अलीराजपुर ही नही पूरे मध्यप्रदेश में जहाँ भी मेरे विभाग से सम्बंधित काम होंगे में पूरा करने का प्रयास करूंगा।

नगर परिषद क्षेत्र भूराघाटा में पानी की बहुत समस्या है निश्चित पानी की समस्या आती है। अब पानी की चिंता मत करना भुराघाटा पर भी तीन मंजिल पर पानी चढ़ेगा। 19 करोड़ की जो योजना है उसे चालू कर रहे है। अभी नगर के कुछ ही मोहल्ले में पानी दे रहे है। अभी पाइपों की टेस्टिंग (चेक) की जा रही है। थोड़े दिनों में भुराघाटा में भी तीन मंजिला मकान में भी पानी मिलने लगेगा।
विधायक प्रतिनिधि ने डावर के कार्यों की प्रशंसा की
विशाल रावत ने कहा कि इस 22 सालों में मेरा पहली बार आना हुआ आने के साथ मंच पहली बार शेयर हुआ है। सबसे पहले तो क्षेत्र के नेता दादा व अध्यक्ष और सभी पार्षदो का आभारी हु। लेकिन जितना मेरा इन 22 सालों में राजनैतिक अनुभव नही है जितना नगर परिषद अध्यक्ष और माधौसिंह दादा को है। जब से मैने राजनीति की सुरुआत की है 2002 से जब से नगर पंचायत में 2002 से भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष निर्मला डावर अभी तक जीतते आए है। विकास की ज्यादा बात तो नही करूंगा। एक लंबा दौर इस क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के रूप में हमारे दादा ने भी दिया है। हमारा रास्ता ओर मकसद एक है जोबट विधानसभा क्षेत्र को किस गति में ले जाना चाहिए। दादा ने ओर हम लोगो ने जो मिलकर काम किया है। आज विकास की गाथा वहां से चालू होती है आज आपके विधानसभा क्षेत्र में पांच सीएम राइज जैसे स्कूल 36 करोड़ का मध्यप्रदेश में पहला विधानसभा क्षेत्र है जिसमे पांच सीएम राइज स्कूल मंजूर हुए है। हम ओर दादा ने मिलकर क्षेत्र में 56 करोड़ के 12 बैराज मंजूर कराए है। दादा ने खच्चड रोडों की दशा ओर दिशा सुधारने में जो योगदान रहा है। उसका पूरा के पूरा श्रेय माधौसिंह डावर ओर हमारे पूरा नेतृत्व को जाता है। उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हु। उनके नेतृत्व में मुझे काम करने का मौका मिल रहा है।
