चन्द्रशेखर आज़ाद नगर के बरझर चौकी ले ग्राम बड़ा खुटाजा में दो बाइक की भिड़त में चार लोग घायल हो गए। इसमें एक गम्भीर है।
लालू पिता मावसिंग राठौड़ 25 वर्ष निवासी माली फलिया बरझर को सिर पर गम्भीर चोट आई। बरझर चौकी प्रभारी अखिलेश मंडलोई को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचे और तत्काल पांचों घायलों को वाहन से उपचार हेतु आज़ाद नगर शासकीय हॉस्पिटल लाए। घायलों में पिंटू पिता अनसिंग उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ा खुटाजा, मनीष पिता कमेश उम्र 6 वर्ष निवासी बड़ा खुटाजा, अन्ना पति अनसिंग उम्र 40 वर्ष निवासी बरझर माली फलिया, जनता पिता अनसिंग उम्र 15 वर्ष निवासी बड़ा खुटाजा का उपचार शासकीय होस्पिटल आज़ाद नगर में किया जा रहा है।