दीपावली मनाने आए युवक का शव तालाब में मिला, धारदार हथियार से वार कर हत्या की आशंका

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

दीपावली का पर्व मनाने अपने घर गुजरात से लौटे युवक राजू पिता अमन सिंह जमरा (उम्र 25 वर्ष), निवासी बड़ा भावटा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने गांव में मातम और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। युवक का शव मिलने के बाद मामला अब हत्या की ओर इशारा कर रहा है।

मृतक राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंद्रशेखर आजाद नगर अस्पताल लाया गया है। परिजन और पुलिस दोनों अस्पताल में मौजूद हैं, जहां चिकित्सक टीम द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

जानकारी के अनुसार राजू का शव राम मंदिर के पास तालाब के अंदर मिला। शव फुलकर पानी के ऊपर आ गया था। उसके शरीर के कई अंगों पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं और कई हिस्से कटे हुए हैं। वहीं उसकी बाइक भी तालाब के पानी में डूबी मिली है। इन सभी तथ्यों को देखते हुए यह स्पष्ट तौर पर हत्या का मामला माना जा रहा है।

राजू जमरा दीपावली मनाने गुजरात से अपने गांव बड़ा भावटा आया था। घर से निकलने के बाद वह अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने गांव व आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शनिवार को उसका शव तालाब किनारे से बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक राजू विवाहित था और उसकी तीन छोटी बेटियां हैं। इस हृदय विदारक घटना से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हत्याकांड के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.