दिल के आकार का आम बना कौतूहल का विषय

May

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

एक पान गल्ला व्यापारी द्वारा खरीदा गया आम कौतूहल का विषय बना हुआ है। इस आम का आकार दिल के शेप में है। इस आम का वजन करीब ढाई सौ ग्राम है। व्यापारी ने बताया आम के ठेले पर देख उसने सबसे पहले इसे ही उठाया। लोग उनके पास इस आम को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।