बरझर लाईव सै फिरोज खान (बबलु) रिपोट
“दाहोद का अब कम तय करना पङैगा सफर”
बरझर से सामलाकुण्ङ गुजरात राज्य सीमा का 6 किलो मीटर की ङामरीकरण का कायॅ आज पुणॅ हो गया । दाहोद गुजरात जाने मै अब मात्र 29 Km ही रास्ता तय करना पङैगा । इस से पहले व्हाया सैजावाङा होकर 36 km का सफर करना पङता था । ङामरीकरण का आज “गुङवील” के ठैकेदार अबुल भाई दाॅरा पुणॅ कर दिया गया ।जो तीन साल ठैकेदार की देख रेख मे चलेगा । ङामरीकरण कायॅ का काम चलते वक्त पीङब्ल्युङी के एसङीओ एएस भीङै ने ङामरीकरण की जाॅच कर मशीन मै लेबोटरी की जिसमे सही मात्रा मे ङामरीकरण की मात्रा निकलने के बाद ही एएस भीङै ने कायॅ प्रारम्भ करनै की अनुमति दी । पुॅव मै ये रास्ता पहाङीया होने के कारण लम्बी संङक दुरी तय कर दाहोद जाना पङता था । सङक दुरी व टाईम की बचत के चलते ग्रामीण जनो नै विभागीय अधिकारीयो सहित ठैकैदार का आभार व्यक्त किया है ।