दर्दनाक हादसा : 2 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर 

आलीराजपुर जिले की तहसील कट्ठीवाड़ा के ग्राम अग्रण में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 2 वर्षीय अल्पेश पिता वर्जन की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

घटना उस समय हुई जब बच्चे के माता-पिता खेत पर काम करने गए थे और अल्पेश अपने दादा और अन्य बच्चों के साथ घर पर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पास के तालाब में गिर गया। शाम लगभग 5 बजे बड़े भाई के बेटे ने बच्चे को तालाब में देखा और शोर मचाया, जिसके बाद उसे तुरंत बाहर निकाला गया। परिजन अल्पेश को आनन-फानन में चंद्रशेखर आजाद नगर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.