डीएलएड में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को अंकसूची का किया वितरण

0

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद

नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में संचालित  द्‍विवर्षीय डीएलएड पाठ्‍यक्रम अंतर्गत अध्‍ययनरत निजी विद्‍यालयॊं के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा पाठ्यक्रम पूर्ण कर परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने पर भव्‍य समारोह का सहभोज आयोजन किया गया। आयोजन में उत्‍तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को मौके पर अंकसूची का वितरण अतिथियों द्‍वारा किया गया। समारोह का शुभांरभ उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, वरिष्ठ अध्‍यापक राजशेखर कुलकर्णी, शाहीद शेख, महेंद्र गोयल, प्रशिक्षक हेमेंद्र गुप्ता, सिकदार बघेल, आशीष सोनी ने संयुक्त रूप से मां सरस्‍वती की तस्‍वीर के समक्ष  दीप प्रज्वलन व माल्‍यार्पण  के साथ किया। अतिथियों का स्‍वागत  शिक्षिका निधी बैस व शिक्षक जगदीश परिहार के मार्गदर्शन में संस्‍थागत शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पुष्‍पमाला से किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निलेश शाह ने कहा कि सभी डीएलएड प्रशिक्षणार्थी बधाई के पात्र हैं,जिन्‍होंने अपने शिक्षकीय व्‍यवसाय के लिए अनिवार्य उपलब्धि हासिल की हैं । सभी निजी शिक्षण संस्‍थाओं में अपने शिक्षण को ओर उत्कृष्ट बनाएं। डीएलएड प्रशिक्षक हेमेंद्र गुप्ता ने कहा शासन की ओर से निजी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर था जिसे प्राप्त कर शिक्षकीय व्‍यवसाय से जुड़े शिक्षकों को अपनी योग्यता बढाने का अवसर मिला। सभी को चाहिए जीवन में किसी भी क्षेत्र में अवसर मिलने पर उसका लाभ जरूर उठाएं।कार्यक्रम में वरिष्‍ठ शिक्षक राजशेखर कुलकर्णी, शाहीद शेख, महेंद्र गोयल, सिकदार बघेल, आशीष सोनी ने संबोधित किया। प्रशिक्षणार्थियों की ओर से जगदीश परिहार, निधी बैस, तौलसिह परमार, युनूस खांन, शेहनाज खांन व प्रीति वाघेला ने प्रशिक्षण के अपने-अपने अनुभव भाषण व गीत के माध्‍यम से रखे।मारोह के दौरान डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय हेतू भेंट स्वरूप आकष॔क मां सरस्‍वती की प्रतिमा व मल्‍टी दिवाल घडी भेट की।इस अवसर प्रशिक्षणार्थियों की ओर से सहभोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निधी बैस द्वारा किया गया। आभार शिक्षक जगदीश परिहार द्वारा माना गया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.