डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया

0

फिरोज खान 

चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर निधि मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारिगणो ने पौधारोपण किया।

मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में जनसुनवाई के बाद डिप्टी कलेक्टर निधी मिश्रा , तहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर, जनपत सीईओं इंदरसिंह पटेल डाक बंगले पहुंचे जहां पर फलदार आम , जाम , बादाम , जामून सहित सभी प्रकार के पौधे रोपे । साथ ही ब्लाक के सभी अधिकारियों ने एक एक पौधे रोपे। इस अवसर पर बीईओ विनोद कुमार कोरी , बीआरसी राजेन्द्र बेरागी , कृषि विभाग एम एस चगोड , विधुत वितरण अधिकारी जेई दिनेश अंजनिया, दिवान कटारा , सीएमओ इकबाल मनिहार , डा राहूल जयसवाल , पीडब्ल्यूडी डी मनीष डामोर व पशु-चिकित्सक अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.