जोबट विधायक सेना पटेल ने किया विद्युत डीपी का उद्घाटन, ग्रामीणों ने बताई समस्याएं

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद नगर

जोबट विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए विधायक सेना महेश पटेल ने शनिवार, 20 सितम्बर 2025 को संदा, बेहड़ी फलिया, अमनकुआ और कांनासनिगलिया फलिया में विद्युत डीपी का उद्घाटन किया।

इस दौरान विधायक के संदा और अमनकुआ पहुँचने पर ग्रामीणों ने अपनी मांगें रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि अमनकुआँ के एक फलिया में लंबे समय से बिजली का खंभा टूटा हुआ है, लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक कोई सुध नहीं ली। इस पर विधायक सेना महेश पटेल ने मौके पर ही स्थिति का संज्ञान लिया और तत्काल अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए।

ग्रामीणों ने किसानों को समय पर खाद-बीज और बिजली न मिलने से किसान ग्रामीण ने विधायक को अवगत कराया इस पर विधायक ने कहा कि “किसानों को समय पर सुविधा मिलना उनका अधिकार है, लेकिन सरकार किसानों और युवाओं से सिर्फ़ वादे कर रही है हम  लगातार सड़क से लेके सदन तक किसानो ग्रामीणों को मुद्दों को उठाते पर सरकार सिर्फ़ वाहवही करने में लगी है  !! न किसानों को खाद बीज बिजली उपलब्ध करा पा रही न युवाओ को रोजगार दे पा रही न ना पुल पुलिया निर्माण करा पा रही भाजपा मोहन यादव की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है सिर्फ   घोषणाओं बायनो तक ही सीमित रह गई मैं आपकी हर समस्या के लिए खड़ी हूँ मुझे चाहे यहाँ से भोपाल  भोपाल से दिल्ली तक रूख करना पड़े पर मैं आपकी आवाज उठाऊँगी।

ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की तत्परता से ही जनता की समस्याएँ हल हो सकती हैं। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष  लाइक सेख,ब्लॉक अध्यक्ष मदन डावर , भरता भाई, राकेश सरपंच अमंनकुआ, जुवान सिंह ,राकेश गांडवा , निलेश भाई सेजवाड़ा ,सोनू वर्मा ,राजेश भाई जैन, अभय सिंह अश्विन ,बाबू मावी ,मनीष मालवेली , कालू नरका पूर्व सरपंच लालू भाई ,अभय सिंह  रामा भाई डुंग्लावनी ,रमेश भाई काकड़बारी सहित ग्रामीण जन कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.