जिस स्कूल से 12वीं की परीक्षा दी आज वहीं पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रही हूं, आप भी पढ़ाई कर संस्था का नाम रोशन करें : सेना पटेल
आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय भाबरा में वार्षिक उत्सव मनाया। दोनों स्कूलों में अलग-अलग कार्यक्रम में हुए। दोनों ही स्कूलों में जोबट विधायक सेना महेश पटेल व नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मोबाइल का सही इस्तेमाल करें विद्यार्थी
उत्कृष्ट विद्यालय में वार्षिकोत्सव में सेना पटेल ने कहा इस संस्था के शिक्षक काफी मेहनत कर रहे हैं। इसलिए विद्यार्थी भी अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़े। पटेल ने कहा मैंने कक्षा 12वीं की परीक्षा इसी स्कूल से दी थी। इसलिए मैं आपकी संस्था से जुड़ी हुई हूं। आज गर्व हो रहा है कि जिस संस्था से मैंने परीक्षा दी थी उसी में मैं विधायक के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित कर रही हूं। पटेल ने कहा शासन की योजनाओं का लाभ लें, अच्छे नंबर से उत्तीर्ण हों। पढ़ाई करके विद्यालय का नाम रोशन करोगे तो माता-पिता का भी नाम रोशन होगा। हम चंद्रशेखर आजाद नगर की भूमि पर पढ़ाई कर रहे हैं, वो हमारे लिए सर्वोपरि है। संस्था द्वारा की गई मांग पर पटेल ने कहा यहां कक्ष में पतरे के शेड डले हुए है, आपकी विधायक होने के नाते विश्वास दिलाती हूं कि स्कूल के सारे काम स्वीकृत करवाकर लाएंगे। ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो और उन्हें पढ़ाई में परेशानी ना आए। सेना पटेल ने विद्यार्थियों से कहा कि मोबाइल का सही इस्तेमाल करें, मोबाइल में ज्ञानवर्धक चीजें देखें।
