जिले में एसआईआर का कार्य सतत रूप से जारी, कलेक्टर के निर्देश पर किया निरीक्षण

0

आलीराजपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नीतू माथुर के निर्देशन में एसआईआर का कार्य निरन्तर जारी है। इसका सतत रूप से निरीक्षण का कार्य भी जारी है इसी क्रम में चन्द्र शेखर आजाद नगर के मेढा ग्राम में तहसीलदार द्वारा एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्रीमती माथुर ने भी सभी निर्वाचन रजिस्ट्रकरण अधिकारियों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन प्रगति की विधानसभा क्षेत्र-वार समीक्षा की और कम प्रगति प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में सुधार लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर माथुर ने निर्देश दिए कि किसी भी बीएलओ पर कार्य को लेकर कोई दबाव ना देकर सहयोग भावना से कार्य ले।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र में बीएलओ की सहायता के लिए सहायक लगाए गए है जिसमें पटवारी, कोटवार, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जिससे पुनरीक्षण कार्य में प्रगति आए। उन्होंने निर्देश दिए कि गणना पत्रक के संग्रहण और डिजिटाइजेशन को समय सीमा में पूर्ण करे।      कलेक्टर नीतू माथुर ने सभी  विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने नोडल अधिकारियों से सतत संपर्क में रहने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.