आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
अलीराजपुर जिला पंचायत सदस्य के लिए भूपेन्द्र डावर ने नामांकन भरा। उन्होंने जिला पंचायत के वार्ड नंबर 3 से जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है। भूपेंद्र डावर वर्तमान में विधायक प्रतिनिधि है व चन्द्रशेखर आज़ाद नगर (भाबरा) के रहने वाले हैं। नगर व ग्रामीण में भी इनकी अच्छी खासी पकड़ है।
