जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून तक 3 माह चलेगा

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। विकासखंड चन्द्रशेखर आजाद नगर भाबरा जनपद चन्द्रशेखर आजाद नगर भाबरा एवं ग्राम  करेटी में पटेल फलियां में शासकीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए गतिविधियां एवं सहभागिता सेक्टर प्रभारी सवसिह परमार नवांकुर संस्था के माध्यम से सेक्टर बरझर व सेक्टर  अंतर्गत ग्रामों में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां  को सक्रिय करना।

परामर्शदाताओं  के माध्यम से सेक्टर में नदी का गहरीकरण, गतिविधियां एवं कार्यक्रमों में बैनर तले किया गया। कार्यक्रम  में विकासखंड समन्वयक रामसिंह निंगवाल सेक्टर बरझर प्रभारी ,सवसिह परमार मेंन्टर्स मानसिह बामनिया, गोपाल चौहान कैलाशचंद्र बामनिया पंकज गोहिल एवं CMCLDP,BSW MSW के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.