जय देव क्रिकेट टीम ने जीता रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

जय देवा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में शहीद अर्जुन पाल की स्मृति में प्लास्टिक रात्रि टूर्नामेंट का आयोजनप चंद्रशेखर आजाद नगर में किया गया। 8 जनवरी से शुरू हुई स्पर्धा का फाइनल 18 जनवरी को खेला गया। जिसमें जय देव क्रिकेट टीम विजेता रही। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार मुकाम सिंह डाबर के पुत्र हिमांशु डावर द्वारा ₹21,000 रुपए दिया गया। द्वितीय पुरस्कार कुलदीप सिंह डावर द्वारा राशि 11,111 उपविजेता टीम कलियावाव को दी गई। क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में विशेष रूप से जैन मामा , एडवोकेट फिरदौस खान ,अभिजीत मोंटी डावर, , नरेंद्र पार्षद राहुल जैन ,पिंटू सिंगाड़ , पार्षद राकेश नलवाया, पार्षद लिंसिग , विमल सोलंकी, अजय दिनेश मावी अन्य युवा ने भी क्रिकेट टूर्नामेंट मंडी ग्राउंड में चंद्रशेखर आजाद नगर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.