जनसहयोग से 5 तालाबों का गहरीकरण कार्य शुरू

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आजादनगर से विशाल वाणी की रिपोर्ट-
जनसहयोग से 5 तालाबों का गहरीकरण कार्य शुरू
कलेक्टर के निर्देश के बाद विकासखंड के सात गावों में जनसहयोग से तालाब के गहरीकरण का कार्य जारों पर चल रहा है। 5 गावों में तालाब गहरीकरण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। गुरुवार को विकास खंड के ग्राम बरझर के सोमकुंड तालाब में सुबह 8 बजे एसडीएम राजेश मेहता एवं तहसीलदार जेपी सोर ने तालाब गहरीकरण का कार्य शुरु करवाया। जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली से तालाब के गहरीकरण का काम शुरू कर दिया गया। एसडीएम मेहता ने बताया कि कलेक्टर साहब के निर्देश के बाद विकासखंड के 7 गांव मेंढ़ा, बड़ीकरेटी, डुंगलवानी, बडग़ांव, काल्यावाव, खेरियामाली एवं अमनकुआं के तालाबों का गहरीकरण करना है इसके लिए आरईएस से तालाबों की सूची ली गई है। इसमें से चार मेंढ़ा, बड़ीकरेटी, डुंगलावानी, बडग़ांव एवं बरझर में तालाब सफाई का काम चल रहा है। एसके अलावा बचे हुए गांवों में भी शीघ्र इस पुनित कार्य को आरंभ कर दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि आजाद नगर के अलावा कट्ठीवाड़ा के दस ग्रामों में भी तालाब का गहरीकरण जनसहयोग से शुरू किया गया है। इस संबंध में तहसीलदार, जनपद सीईओ, आरईएस एसडीओ को निर्देशित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.