जनशिक्षको व खण्ड अकादमिक समन्वयको की बैठक आयोजित

0

  आरीफ हुसैन@चंद्रशेखर आजाद नगर

आजाद नगर में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश के अनुसार कक्षा 5 वी, 8 वी की बोर्ड परीक्षा में 33 % से कम अंक आने पर उसी कक्षा में रोका जायेगा। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा होने के कारण जनपद शिक्षा केन्द्र चद्रशेखर आजाद नगर में समस्त जनशिक्षकों, खण्ड अकादमिक समन्वयको की बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमे 5 वी 8 वी की परीक्षा के बारे में समस्त विधालयो के प्रधान पठाको, शिक्षकों, बच्चों, पालको , एवं शाला प्रबंधन समिति, जन – जन तक सूचना पहुचाने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई है। समस्त शालाओ के प्रशन बैंक, अभ्यास पुस्तिका, होमवर्क, आदि कराने के निर्देश दिये गए। 5 वी 8 वी के रिजेल्ट सुधारने, समय पर शालाये खुले और समय पर बंद हो। खण्ड शिक्षा अधिकारी डी. ऐस. सोलन्की द्वारा जाति प्रमाण -पत्र  तत्काल समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेंद्र सिंह डावर द्वारा बताया गया कि दिव्यांग बच्चों के प्रमाण – पत्र बनाने, जिन बच्चों के प्रमाण पत्र नही बने हुए हैं उनका शिविर जनपद पंचायत चद्रशेखर आजाद नगर में दिनांक 23नवम्बर बच्चों को लेकर साथ मे आधार कार्ड, समग्र आईडी, एक फोटो लाने के लिए कहा गया है। प्रोफाइल बनाने, ऑनलाइन करने , गणवेश वितरण संबंधी, शाला – सिद्धि का स्व: मूल्यांकन करने, Gis मैपिंग  गृह सम्पूर्ण के माध्यम से शीघ्र 27 /11/2019 तक  समय सीमा में पूर्ण करने, Rte की जानकारी, शैक्षिक संवाद कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन, दूध पाऊडर , जीवन- कौशल प्रशिक्षण, प्रतिभा-पर्व 12 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2019 को आयोजन किया जाने की तैयारी शुरू करने के, वन स्टॉर स्वच्छ विद्यालय की ऑनलाईन करने, शाला-दर्पण दिये गए लक्ष्य को समय सीमा पूर्ण करने, निरोगी काया के संबंध में दिनांक 23/11/2019 को साईकिल रैली का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी के मार्ग दर्शन में किया जाना है। तो समस्त beo/brc के स्टॉफ, नगरीय निकाय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर ,मॉडल स्कूल , हाई स्कूल भुराघाटा, समस्त प्राचार्य  बच्चों के साथ में रैली में उपस्थित रहने व बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में समस्त जनशिक्षक, खण्ड अकादमिक समन्वयक ,उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.