जनपद शिक्षा केन्द्र चंद्रशेखर आजाद नगर में गिनमाला कार्यशाला का आयोजन किया 

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन अंकुर अंतर्गत बच्चों में गिनने(काउंटिग)की समझ विकसित करने हेतु जिला कलेक्टर आलीराजपुर अभय अरविंद बेडेकर एवं डीपीसी सुरेंद्र बघेल के निर्देश पर जनपद शिक्षा चंद्रशेखर आजाद नगर में गिनमाला कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

आयोजन के तहत् खंड स्रोत समन्वयक राजेंद्र बैरागी द्वारा मिशन अंकुर जिले से पधारे जिला प्रोफेशनल पल्लवी मेम के सानिध्य में बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता जोड़-घटाव और गिनने को लेकर इस नवीन शैक्षणिक सत्र-2025-26 अंतर्गत अप्रैल के प्रारंभिक सप्ताह में बच्चों में गिनने की आ रही समस्याओं को देखते हुवे 5 अप्रैल से 7 अप्रैल-2025 तक कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं। कार्यशाला में कक्षा 1 एवं 2 के शिक्षकों को पल्लवी मेम एवं निधि मेम द्वारा बच्चों को गिनने में आ रही समस्याओं को दूर करने हेतु गिनमाला एवं उनके उपयोग हेतु मॉड्यूल का साथ कीट भी प्रदान की गई। साथ ही गिनमाला अंतर्गत मॉड्यूल की एक से तेरह सप्ताह की गतिविधि का प्रशिक्षण उक्त दिवसों में 9 संकुलों पर प्रदान किया गया।

विदित हो कि यह प्रयोग अलीराजपुर जिले के केवल चंद्रशेखर आजाद नगर ब्लॉक में आयोजित किया गया। जिससे बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में विकास हो सके और बच्चों को संख्या के बीच  के अंतराल में संख्या समझ और एक एक की संगति के साथ आसानी से समझने की दक्षता हासिल हो सके । इस कार्यशाला में जनपद शिक्षा केंद्र के समस्त सीएसी, बीएससी ने उपस्थित रहकर अपेक्षित सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.