जनपद पंचायत में पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 काे लेकर हुई कार्यशाला, प्रशिक्षण भी दिया 

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

जनपद पंचायत सभागार चन्द्रशेखर आजाद नगर में 20 अगस्त 2025 को “पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री इंदरसिंह पटेल के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।  

इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जनपद पंचायत  के सभी ग्राम पंचायतों के सचिव एव रोजगार सहायक और लाइन डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के प्रारंभ में माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया । उक्त प्रशिक्षण अब्बास जाम्बुवाला ने ग्राम पंचायतों के सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण के 9 थीम आधारित दृष्टिकोण पर विस्तृत चर्चा की गई। डीसीएफ (डेटा कलेक्शन फॉर्मेट) क्या हैं? कहां से प्राप्त होगा और उपयोग क्या है? के बारे में विस्तृत समझाया गया। पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 में डेटा एंट्री के लिए आवश्यक 151 प्रश्नोत्तरी का प्रोजेक्टर पर प्रदर्शन एवं उसके उपयोग पर विस्तृत चर्चा कर पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 पोर्टल में शीघ्र अति शीघ्र डेटा एंट्री करने के लिए बताया गया। तथा ऑनलाइन डाटा इंट्री के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। समस्त  प्रतिभागियों को  टीएमपी पोर्टल में पंजीयन कराकर प्रमाण पत्र डाउनलोड करवाने का कार्य किया गया।

   कार्यक्रम में जनपद पंचायत  मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदरसिंह पटेल, nrlm विकासखण्ड समन्वयक अनिता पाटीदार कनिष्ठ यंत्री दिनेश अरजानिया, सहायक यंत्री phe महेश सोलंकी, खण्ड पंचायत अधिकारी जी,एस आचलिया , सहायक विकास विस्तार अधिकारी रोहित निनामा, पंचायत समन्वय अधिकरी प्रदीप अर्नाल्ड  मनरेगा एपीओ  नितिन पाटीदार, स्वच्छ भारत मिशन गमसिंह मेड़ा एवं अन्य समस्त जनपद स्तरीय लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी एव  कर्मचारी एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान विभाग के जनपद प्रबन्धक  अजित सोलंकी कंप्यूटर ऑपरेटर श्री पलक गेहलोत एव ग्राम पंचायतों के सचिव  रोजगार सहायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को आभार व्यक्त किया गया। आगे अच्छा कार्य करने हेतु पंचायत उन्नत सूचकांक 2.0 में आवश्यक डेटा एंट्री करने और पंचायतों को ए एवं ए प्लस कैटिगरी में लाने हेतु सभी को प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला एवं टीएमपी पोर्टल में समस्त प्रतिभागियों की एंट्री के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.