जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनने की तारीख तय होते ही जनपद अध्यक्ष बनने की दौड़ भी शुरू हुई

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया की तारीख घोषित की गई है। जिससे सभी सदस्यों में खुशी का माहौल है। आजाद नगर में इधर-उधर अपनी राजनीति चमकाने के लिए उठा पठक का दौर जारी हैञ जनपद अध्यक्ष बनने की दौड़ चालू हो गई है। 

‎‎चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद पंचायत के जनपद अध्यक्ष पद के लिए पीठासीन अधिकारी एसडीएम सखाराम यादव ने  21 अप्रैल को  चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद पंचायत सदस्यों का सम्मेलन बुलाया गया है। जो सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। इसमें जनपद अध्यक्ष चुना जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार को समय सीमा में फार्म जमा करना होगा। एक से अधिक उम्मीदवार होंगे तो वोटिंग प्रक्रिया से अध्यक्ष पद का चुनाव किया जायेगा फार्म जमा करने के बाद कुछ समय दिया जाएगा। इसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। इसके बाद निर्वाचन की प्रकिया की जाएगी। अगर नाम वापसी के बाद सिंगल उम्मीदवार बचता है तो निर्विरोध निर्वाचन होगा। अगर एक से अधिक उम्मीदवार होंगे तो मत पत्र तैयार किए जाएंगे। अध्यक्ष चुनने के लिए उम्मीदवार के नाम के आगे सील लगाना होगी। मतदान में जिसे सर्वाधिक मत मिलेंगे वो अध्यक्ष घोषित होगा।


गौरतलब है कि पहले अविश्वास प्रस्ताव लाकर जनपद सदस्यों द्वारा इंदर सिंह डावर को जनपद अध्यक्ष पद से हटाया गया था। वह बीजेपी के ही उम्मीदवार थे और सदस्य भी है। उस समय अलीराजपुर जिले के बीजेपी के जिला अध्यक्ष मकु परवाल ने मीडिया के सामने कहा था कि अगला जनपद अध्यक्ष बीजेपी का ही होगा। अब देखना है कि इस चुनाव प्रक्रिया में बीजेपी का उम्मीदवार अध्यक्ष बनता है या किसी अन्य पार्टी का उम्मीदवार अध्यक्ष बनता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.