चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में वाटरशेड रथ यात्रा का आगमन हुआ

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 वाटरशेड विकास घटक अंतर्गत जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु  वाटरशेड यात्रा अभियान 2025 पूरे देश प्रदेश मे चलाये जा रहा है जिसमे विकासखंड चन्द्रशेखर आज़ाद नगर जिला अलीराजपुर में 28 मार्च को वाटरशेड रथ यात्रा का आगमन हुआ। 

जिसमें ग्राम जवानिया एवं गैरुघाटी के ग्रामीणो द्वारा यात्रा में भाग लिया गया दिनांक 29 मार्च को ग्राम भूरिया कुंआ ग्राम पंचायत मेंढ़ा में वाटरशेड यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नागर सिंह चौहान माननीय मंत्री अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश शासन, माधौ सिंह डावर भूतपूर्व विधायक जोबट, हजरी बाई खरत अध्यक्ष जिला पंचायत, जिला एवं जनपद सदस्य, वाटरशेड ग्रामों के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधियों, अन्य जनप्रतिनिधियों तथा सीईओ जनपद पंचायत वेरसिंह मुजालदा, जिला परियोजना अधिकारी मुकेश यादव, ब्लॉक समन्वयक हेमेन्द्र सिंह जादौन, राधाकिसन पटेल, नीरज पाटीदार, स्वप्निल महाजन, दिनेश सिंह गौतम, अभियंता सुनील यादव की उपस्थिति में 257.57 लाख रु के 20 विकास कार्यों एवं 2 कृषक सुविधा केंद्रों का लोकार्पण किया, कार्यक्रम में जल संरक्षण की शपथ, चित्रकला/निबंध प्रतियोगिता व मार्गदर्शक ओर वाटरशेड योद्धा को प्रमाण पत्र एवं शील्ड  वितरण किया गया है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.