चंद्रशेखर आजाद नगर में मनाई शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती, कैबिनेट मंत्री शामिल हुए

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर हुए कार्यक्रम में शामिल होने कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने कहा अभी महिला समूह महिला समझो हमारी बहनें हैं उनके पति के नाम से जमीन है उनके पिताजी के नाम से जमीन है उनके लिए एक योजना बनाई और उसमें मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि एक एकड़ जमीन अगर कोई पौधे लगाना चाहता तो उसके लिए मुख्यमंत्री जी ने नाम क्या दिया एक बगिया मां के नाम क्या नाम दिया है। 

एक बगिया मां के नाम के नाम और मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक एकड़ जमीन में तार फेंसिंग करेंगे और फेंसिंग करेंगे और आप बढ़िया गड्ढे खुद के आपको जो अच्छा लगे चाहे आम लगाओ जाम लगाओ कटर लगाओ और मुख्यमंत्री ने कहा कि उसके लिए ₹200000 पहले साल देंगे कितने साल देंगे पौधे लगाने के लिए 2 लाख योजना 3 साल की है तो 3 साल में आपको एक एकड़ जमीन में ₹300000 देंगे ₹300000 तो बढ़िया हो जाएगा कि नहीं हो जाएगा बताओ मां के नाम तो इस योजना का फायदा उठाने की नहीं उठाना उठाना तो इसका फायदा उठाओगे कि नहीं उठाओगे तो उठने के लिए अपने माता-पिता को बोलना अपने माता-पिता को बोलना कि अलीराजपुर से नगर सिंह चौहान आया था और एक एकड़ जमीन में लगाएंगे तो ₹300000 मिलेंगे तार फेंसिंग भी करके देंगे पौधे भी आप जैसा चाहोगे लगा कर देंगे और फिर पानी डालने के लिए उनका कचरा साफ करने के लिए खरपतवार के लिए कपड़े की सेक्टर में सबके घर में गाय होती थी। 

सबके घर में भैंस होती थी सबके घर में बकरा होते थे सबके घर में मुर्गी होते थे लेकिन आप मुर्गा पालन बंद कर दिया फेस पालना बंद कर दिया गाय पालना बंद कर दिया आप मेरे को बताओ मेरे को यह बताओ कि अगर गाय ने भैंस ने बकरा पालन बंद कर दिया अगर आपने बंद कर दिया तो खाद महंगा होगा कि नहीं होगा बताओ गाय है कि नहीं बकरी है कि नहीं बिल है कि नहीं भेजी है कि नहीं है घर में अनाज है कि नहीं है और छोटा सा मकान हो उसके घर में अनाज हो गई हो बकरा हो मुर्गी हो थोड़ी जमीन हो तो क्या कहते थे लड़की की शादी कर दो आजकल तो लड़कियां उल्टी होगी लड़कियां मोटरसाइकिल है कि नहीं है मोटरसाइकिल देखकर शादी करोगी मोबाइल देखकर शादी करोगी कोई कच्ची कट बाल कटिंग को शादी करोगी क्या शादी करोगे तो काम आएगा क्या बताओ काम आएगा क्या बताओ तो उसका जीवन अच्छा चल सकता कि नहीं चल सकता बताओ तो मैं कभी-कभी पूछता हूं की जा गए बनना चाहिए बिल बना चाहिए फेस बनना चाहिए बकरा बना चाहिए मोटरसाइकिल है। 

क्या दूध दे रही क्या मांगती है मोटरसाइकिललेकिन मैं आप सब कहना चाहता हूं अभी मध्य प्रदेश की सरकार ने देश के गृहमंत्री अमित शाह जी सहकारिता मंत्री भी है उन्होंने कहा कि इस देश में प्राकृतिक खेती करना गाय पालन करना भैंस पालन करना और फिर से गाय का लेंगे भेज पाएंगे तो गोबर भी मिलेगा दही भी खाएंगे दूध भी खाएंगे बताओ हमने कपिलधारा के कुए होते हैं हमने पानी की व्यवस्था कर दिए नर्मदा का पानी आ रहा है हम गर्मी की खेती करने लगे आप चारे की कोई कमी नहीं है हमको फिर से जाता हूं क्या खड़ा है तो आपके घर में कभी कर्ज नहीं होगा और जिन्होंने पाल रखे हैं जिन्होंने पाल रखे उनके घर में कभी कर्ज नहीं होता 10000 चाहिए तो बकरा भेज दिया बताओ क्या करते हैं नुकसान का काम करना बताओ अपनी खेती में कितना बताओ कि बढ़िया जहां सरकारी जमीन लगाओ बहुत सारे आम के पेड़ लगाओ तो खेती से ज्यादा पैसा आते हैं खेती से ज्यादा इसीलिए मैं आप सब भाइयों बहनों बातें बहुत सारी है बातें बहुत सारी है लेकिन मैं आप सब बेटा बेटे से कहना चाहता हूं कि हम सब लोगों को इस अलीराजपुर जिले का नाम रोशन करना है और आप सब लोगों ने अब कितना करेंगे हम सब लोग शपथ लेना दूसरा अभी बीमारी चल रही है बरसात का मौसम चल रहा मैं आप सब भाइयों बहनों से कहना चाहता हूं अगर कोई भी बीमार हो तो हम लोगों को अच्छे डॉक्टर को दिखाना। 

आप लोग लेकिन बंगाली डॉक्टर पास जाओगे और आप खुद जाओगे खुद बोतल लगाओगे उल्टा सीधा हो जाए तो सरकार हमको जो सरकारी अस्पताल है सरकारी अस्पताल में सारी दवाई गोलियां इंजेक्शन फ्री है आप लोग वहां जाते करो बड़ी इंजेक्शन लगाओ और आपका जीवन अच्छा करो जाता है और हाइड्रोजन लगा देते उसके कारण अब एक नैनपुर में घटना करती भाइयों बहनों और इसीलिए अब हमारे बीच में मुख्यमंत्री जी भी पहुंच रहे हैं मैं आप सब भाइयों बहनों कहना चाहता हूं कि स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना स्वास्थ्य का ध्यान रखना अगर कोई बीमार हो जाए तो हमको अस्पताल में जाना इसलिए मेरी बात को समाप्त करते हैं मैं पुनः चंद्रशेखर आजाद जी किस जन्मभूमि को और जन्म जयंती को मैं नमन करते हुए मेरी बात को समाप्त करना भारत माता की भारत माता की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.