चंद्रशेखर आजाद नगर में बसंत पंचमी पर गुरुदेव का आध्यात्मिक जन्म दिवस  मनाया गया

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर के नवचेतना विस्तार केंद्र में बसंत पंचमी पर्व पर मां गायत्री माता का पूजन कर पंडित श्रीराम शर्मा का आध्यात्मिक जन्म दिवस गायत्री परिजनों ने धूमधाम मनाया। यज्ञ के प्रारंभ में परिवाजक द्वारा बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए मां सरस्वती का पूजन किया गया। इस अवसर पर जन्म दिवस संस्कार,विद्या आरंभ संस्कार संपन्न कराए गए‌। गायत्री परिजनों ने यज्ञ में सैकड़ों आहुतियां डाली। प्रातः10:00 बजे मां सरस्वती मां,गायत्री माता, पंडित श्रीराम शर्मा,मां भगवती देवी शर्मा का पूजन संपन्न किया गया। इसके बाद आरती कर महाप्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर नगर के सभी गायत्री परिजन भाई बहन और अन्य परिजन उपस्थित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.