चंद्रशेखर आजाद नगर में गायत्री परिवार की ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया

0

भूपेंद्र चौहान चंद्रशेखर आजाद नगर

गायत्री शक्ति पीठ शांतिकुंज, हरिद्वार से निकली ज्योति कलश यात्रा का जगह-जगह आयोजन किया जा रहा हैं।इसी के तहत् ज्योति कलश यात्रा चंद्रशेखर आजाद नगर पहुंची यात्रा का पूजन व स्वागत पूर्व विधायक माधौं सिंह डावर,नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर, उपाध्यक्ष नारायणलाल अरोड़ा,पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला,सुरेश माहेश्वरी द्वारा किया गया।

ज्योति कलश यात्रा के पहले दिवस के भ्रमण कार्यक्रम के तहत चंद्रशेखर आजाद नगर से ग्राम बड़ी पोल पहुंची जहां पातलिया भगत जी एवं ग्रामीणों द्वारा ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। इसी क्रम में ग्राम बड़गांव, बरझर में ज्योति कलश यात्रा का ग्राम वासियों ने पूजन कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के परिवाजक रामनरेश मिश्रा,प्रकाश नारायण नागर,मनोहरलाल गौड़,आनंद शाह, अमरसिंह अखाडि़या, हेमेंद्र गुप्ता, बद्री प्रसाद वर्मा, बरझर से मुरलीधर राठौड़, महेशचंद्र साहू, उमेश राठौड़,रामकिशोर राठौड़, शैलेष पंचाल, पवन राठौड़, मनीष राठौड़ यात्रा में सम्मिलित हुवे।

इस दौरान शांति कुंज से मिशन के संदेश के तहत् अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष व माताजी की जन्म शताब्दी के तहत् दीप यज्ञ,यज्ञ, संस्कारवान पीढ़ी, नशामुक्ति, पौधारोपण, प्रकृति संरक्षण आदि विषयों पर उपस्थित लोगों को समझाईश दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.