चंद्रशेखर आजाद नगर में इस दिन निकाली जाएगी हेलमेट जागरूकता रैली

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

सड़क दुर्घटना में आए दिन दोपहिया वाहन चालकों की दुर्घटना के दौरान सिर की चोट से मरने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर में हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत 24 अप्रैल 2025, गुरूवार को शाम 5:00 बजे आजाद प्रांगण,बस स्टेंड से हेलमेट जागरूकता रैली नगर के मुख्य मार्गों से निकाली जायेगी । 

जागरूकता रैली में नगर के समस्त प्रबुद्धजन अपने दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर नगर के मुख्य मार्ग से नगर में भ्रमण करेंगे तथा लोगों को हेलमेट के महत्व व उसकी अनिवार्यता को समझाएंगे। इस आयोजन में नगर के समस्त व्यापारियों ,कर्मचारियों,अधिकारियों व जनसामान्य से अपने दो पहिया वाहन के साथ हेलमेट पहनकर शाम 5 बजे आजाद प्रांगण,बस स्टेंड पर उपस्थित होने की अपील स्वामी विवेकानंद समिति, चंद्रशेखर आजाद नगर की ओर से की गई हैं। जागरूकता रैली में दो पहिया वाहन के साथ हेलमेट लाना अनिवार्य रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.