मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
सावन मास की अमावस्या तिथि को प्रतिवर्ष क्षेत्र में दस दिवसीय दशामाता स्थापना उत्सव मनाया जाता है। माता की प्रतिमा स्थापित कर घर परिवार तथा संपूर्ण क्षेत्र में खुशाली की कामना की जाती है। इस वर्ष भी आज 28 जुलाई को दशा माता की स्थापना आम्बुआ में तीन स्थानों पर की जाने का समाचार है।
