ग्राम पंचायत वाव, जैतपुर और कराह में जल्द लगेगा BSNL का नया टावर

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

ग्राम पंचायत वाव, जैतपुर और कराह के ग्रामीण मोबाइल सेवाओं से वंचित है। यहां पर नेटवर्क की समस्या आती है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद जोबट विधानसभा प्रभारी विशाल रावत ने पिछले महीने भारत सरकार के संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली जाकर मुलाकात की थी। रावत ने तीनों गांवों की नेटवर्क संबंधी समस्याओं से अवगत कराकर नवीन टावर स्वीकृत करने की मांग रखी थी। इसके बाद अब जल्द ही इन गांवों में बीएसएनएल का नया टावर लगाया जाएगा। सिंधिया की ओर से रावत को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत वाव, जैतपुर एवं कराह में BSNL की सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार के बाद USFO 4G Saturation Scheme के अंतर्गत सम्मिलित किया जा सकता है। ऐसे में अब उम्मीद बंधी है कि जल्द ही इन गांवों में बीएसएनएल नया टावर लगाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.