ग्राम पंचायत में लगाए सीसीटीवी कैमरे, बदमाशों पर रखी जा सकेगी नजर

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर 

रिगोल में चौरी की बढ़ती वारदात को लेकर चौकी प्रभारी शिवा तोमर व ग्राम सरपंच भूरिया की सक्रियता के चलते सीसीटीवी केमरे मुख्य चौराहों पर लगाए गये । ताकी बदमाशों केमरे में केद हो सके साथ ही शिवा तोमर ने ग्राम सुरक्षा समेती के सक्रिय सदस्य को भी रात्रि में ग्राम में सक्रीय रह कर बदमाशों पर मूमेंट नजर रखने को कहा ताकि की बदमाश पहले की तरह पकड़े जा सके और इस बार भी पुलिस का सहयोग करे ।

इससे पहले भी ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले किए थे

रिगोल में रात्रि के समय सड़क पर लूट की वारदातें बढ़ गई थी बाईक सवार को रोक कर लूट पाट की जा रही थी जिसे लेकर खुद पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने घटना स्थलों का मुआयना किया था था उसके बाद ग्रामीणों ने अपनी अपनी टीम बनाकर घेरा बंधी की थी और बदमाशों को रंगेहाथों पकड़कर बरझर पुलिस के हवाले किया था और जो लूट की थी वह सभी अबुल की थी

ग्राम सरपंच ने गुजरात जाने वाले चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं है । सीसीटीवी कैमरे लगाते समय गांव के सरपंच महेश भूरिया , शैलेश गोहिल, सोमसिंह सोलंकी, धन्ना भाबर, कालुसिंहभुरिया, धनिया मावी, दीता भूरिया,रमेश मावी और गांव के अन्य गणमान्य लोग और बरझर चौकी प्रभारी शिवा तोमर तोमर अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.