ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग ने पकड़ा 15 फीट लंबा अजगर

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर क्षवेत्र के ग्राम पोचीईमली तड़वी फलिया शनिवार दोपहर को जंगल से 15 फीट का अजकर पकड़ा गया। ग्रामीणों को अजगर नजर आया तो उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। इस दौरान भय का वातावरण बन गया। प्रभारी वनपाल बसंत चौहान , धीरेन्द्र चौहान, सुरेश चौहान, निलेश चौहान, मोहल्ले वासियों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन कर ग्राम छोटा भावटा के जंगल में अजमर को छोड़ा गया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.