भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आजाद नगर में आधार बनवाने और उसमें बदलाव कराने को लेकर ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई थी। खासकर, जब आधार सेवा केंद्र के जीशान अली का नंबर बंद मिला, तो ग्रामीणों की मुश्किल और बढ़ गई।
इस समस्या को देखते हुए, सीबी लाइव चंद्रशेखर आजाद नगर के संवाददाता ने तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर से संपर्क किया। तहसीलदार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को समझा और जनपद के अधिकारियों से बात करके आधार सेंटर को समय पर खुलवाया।
