भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आजाद नगर से करीब 22 किमी दूर गुजरात के दाहोद के मोटी खरज में एक प्राचीन मंदिर है। 20 वर्ष से मोटी खरज ग्राम में पुराना मंदिर है। इस बलिया देव को खाटू श्याम जी के नाम से भी जाना जाता है। खाटू श्यामजी श्याम बाबा के नाम से भी जाना जाता है। जिन्हें कृष्ण भगवान से वरदान मिला था कि कलयुग में आपकी पूजा हर-घर में आप की पूजा होगी और आपको मेरे नाम से जाना जाएगा श्याम नाम पूजा जाएगा।
देखिए वीडियो…
अधिकांश लोग भक्तजन इस मंदिर पर भगत के पास छोटे बच्चों को लेकर आते हैं। जिनको माताजी निकलती है या देव बाबा निकलते हैं वे भी यहां पहुंचते हैं। यहां बर्बरीक जी के नाम के भगत जी मोर पंख की पिंछी से झाड़ा लगाते हैं। मान्यता है कि इससे बच्चे ठीक हो जातेहैं। इसलिए यह आस्था का केंद्र बना हुआ है। भाबरा और दाहोद के बीच गरबाडा के पास में मोटी खरज ग्राम में रोड के पास यह मंदिर बना हुआ है। जहां भक्तों का हमेशा तांता लगा रहता है। वहां पर आए हुए भक्तजन अपने बच्चों को लेकर पहुंचते हैं और उनका इलाज करवा रहे हैं।
