गायत्री परिवार की जिला स्तरीय त्रैमासिक गोष्ठी 27 अप्रैल को, पूर्व कलेक्टर शेखर वर्मा आएंगे

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर के दाहोद रोड स्थित नवचेतना विस्तार केन्द्र में गायत्री परिवार की जिला स्तरीय त्रैमासिक गोष्ठी का आयोजन 27 अप्रैल 2025, रविवार को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आलीराजपुर जिले के पूर्व कलेक्टर शेखर वर्मा उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि गायत्री शक्तिपीठ जोबट से व्यवस्थापक शिवनारायण सक्सेना रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री परिवार के जिला समन्वयक संतोष वर्मा करेंगे। इस अवसर पर शांतिकुंज, हरिद्वार से संचालित मिशन के तहत् समय-समय पर दिये गये कार्यक्रम के तहत् विभिन्न गतिविधियों को लेकर समीक्षा की जायेगी। जिसमें प्रमुख रूप से वर्ष 2026 में वंदनीय माता जी, अखण्ड दीप और परम पूज्य गुरुदेव कि तप साधना के एक सौ वर्ष पूर्ण होने पर इनका जन्म शताब्दी कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस पर भी विस्तृत चर्चा कि जाएगी। गोष्ठी में आलीराजपुर जिले के गायत्री परिवार से जोबट, चन्द्रशेखर आजाद नगर, कट्ठीवाड़ा, अलीराजपुर व सोण्डवा तहसील के सभी गायत्री परिजन उपस्थित रहेंगे। आयोजन को लेकर नवचेतना विस्तार केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर के समस्त गायत्री परिजन तैयारी में जुटे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.