भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आजाद नगर में उत्कृष्ट विद्यालय के पास में कचरे का ढेर लगा हुआ था। सेवा पखवाड़े के दौरान भी सफाई नहीं हो रही थी। इससे विद्यार्थियों को बीमारी का अंदेशा था। इस समस्या को आलीराजपुर लाइव ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होने के कुछ ही घंटे के बाद एसडीएम निधि मिश्रा ने मामले में संज्ञान लिया और नगर नगद परिषद को सफाई कराने के निर्देश दिए। नगर परिषद ने तुरंत सफाई कराई।
