कोरोना जांच सैंपलिंग व मास्क के नाम पर वसूली;सैंपलिंग नहीं करवाना है तो 1000 या 100 रुपए की रसीद कटवा लो

May

 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी बने लापरवाह, कैसे हो कोरोनावायरस संक्रमण दूर।

आरिफ हुसैन@चन्द्रशेखर आज़ाद
नगर में आज  स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा व प्रशासन अमले को साथ लेकर कोरोना वायरस के सेपम्ल लेने का नया तरीका दिखाई दिया।। हमे मुकेश सिसोदिया ओर अजय सिसोदिया ने बताया कि आज जब दोनों भाई बाइक से साइड पर कार्य के लिए जा रहे थे। तब इन्हें रोका गया रोकने के बाद आज़ाद नगर के स्वास्थ विभाग के अधिकारी ने कहा के आप सेम्पल दो नही तो 1000 नगद और 100 की रसीद बनवा लो। दोनो सगे भाइयों मे से एक का लिया गया सेम्पल वही दूसरे भाई का नही लिया गया सेम्पल बना दी 100 रुपये की दंड की रसीद दोनों भाई आईडल कंसट्रक्शन के ठेकेदार जो कि एक महीने पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दोनों भाई आईडल कंट्रक्सन में मिस्त्री का कार्य करते है तब भी दोनों भाईयों के साथ साथ सभी लेबरों ने आज़ाद नगर के स्वास्थ विभाग आकर सेम्पल दिए गए थे। एक महीने पूर्व दोनों भाइयों की ओर सभी लेबरों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।क्या इसी तरीके का अभियान चलाए जाने पर कोविड-19 कोरोना महामारी पर 100 रुपए की रशीद देकर लगाम लगाई जा सकती है।

अभी तक इतने दिनों में कोई शिकायत नही आई है। ऐसा नही होना चाहिए ये गलत है में मामले को दिखवाती हूँ।-कलेक्टर सुरभि गुप्ता  अलीराजपुर